{"_id":"6317382ee51d6a0744147922","slug":"south-africa-squad-for-t20-world-cup-2022-rassie-van-der-dussen-out-wayne-parnell-and-tristan-stubbs-named","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"South Africa: टी-20 वर्ल्ड कप और भारत दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम का एलान, डुसेन बाहर, पार्नेल-स्टब्स शामिल","category":{"title":"Cricket","title_hn":"क्रिकेट","slug":"cricket"}}
South Africa: टी-20 वर्ल्ड कप और भारत दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम का एलान, डुसेन बाहर, पार्नेल-स्टब्स शामिल
Pooran Singh
Updated Fri, 09 Sep 2022 10:20 AM IST
तेम्बा बावुमा ही टीम की कप्तानी करेंगे। वहीं, 22 साल के युवा बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स और 33 साल के तेज गेंदबाज वेन पार्नेल को भी स्क्वॉड में शामिल किया गया है।
क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने मंगलवार को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम की घोषणा कर दी है। तेम्बा बावुमा ही टीम की कप्तानी करेंगे। वहीं, 22 साल के युवा बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स और 33 साल के तेज गेंदबाज वेन पार्नेल को भी स्क्वॉड में शामिल किया गया है। सीएसए ने वर्ल्ड कप के लिए 15 खिलाड़ियों की टीम चुनी है। साथ ही तीन रिजर्व खिलाड़ी भी टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया जाएंगे। इस साल टी-20 वर्ल्ड कप अक्तूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होना है
इसके साथ ही क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने भारतीय दौरे के लिए भी टीम की घोषणा की। भारतीय दौरे पर दक्षिण अफ्रीकी टीम तीन टी-20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। टी-20 सीरीज में वर्ल्ड कप के लिए चुने गए सभी खिलाड़ी खेलेंगे। वहीं, वनडे सीरीज के लिए अलग टीम चुनी गई है। इसके कप्तान भी तेम्बा बावुमा ही होंगे। बावुमा जून के बाद पहली बार कोई अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे। जून में भारत के खिलाफ वह चोटिल हो गए थे। भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज की शुरुआत 28 सितंबर से होगी।
अनुभवी बल्लेबाजी रसी वान डर डुसेन को चोट की वजह से टी-20 वर्ल्ड कप और भारत दौरे के लिए सीरीज से बाहर कर दिया गया है। सीएसए ने अपने प्रेस रिलीज में बताया- डुसेन की उंगली में फ्रैक्चर है। यह चोट उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले गए दूसरे टेस्ट के दौरान लगी। उन्हें सर्जरी की जरूरत है और ठीक होने में उन्हें कम से कम छह हफ्ते लगेंगे।
वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम के सभी 15 खिलाड़ी कैप्ड हैं। वहीं, राइली रूसो और पार्नेल टीम में अपनी जगह बचाने में कामयाब हुए। मार्को यानसेन, एंदिले फेहलुकवायो और जोर्न फोर्तुइन तीन रिजर्व खिलाड़ी होंगे। यह सभी 18 खिलाड़ी भारत के खिलाफ 28 सितंबर से 4 अक्तूबर तक खेली जाने वाली टी-20 सीरीज के लिए उपलब्ध होंगे। वहीं, वनडे सीरीज के लिए 15 खिलाड़ियों का चयन किया गया है।
विज्ञापन
Latest Video
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।