Hindi News
›
Education
›
bihar teacher recruitment 42 thousand candidates will get teacher appointment letter from 23 feb
{"_id":"620be201c9894f244209bbf4","slug":"bihar-teacher-recruitment-42-thousand-candidates-will-get-teacher-appointment-letter-from-23-feb","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"बिहार: राज्य में करीब 42 हजार उम्मीदवारों को इस तारीख से मिलेंगे शिक्षक नियुक्ति पत्र","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
बिहार: राज्य में करीब 42 हजार उम्मीदवारों को इस तारीख से मिलेंगे शिक्षक नियुक्ति पत्र
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: सुभाष कुमार
Updated Tue, 15 Feb 2022 10:55 PM IST
शिक्षा मंत्री ने आगे बताया कि नियुक्ति पत्र प्राप्त होने के ठीक बाद शिक्षक अपना योगदान देना शुरू कर सकते हैं। जिन शिक्षकों के प्रमाण पत्र सत्यापित हो गए हैं उन्हें जल्द ही वेतन का भुगतान शुरू कर दिया जाएगा।
बिहार में शिक्षक के पदों पर नियुक्ति का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए राहत देने वाली खबर सामने आई है। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मंगलवार को बताया कि करीब 42 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र 23 फरवरी, 2022 से मिलने शुरू हो जाएंगे। इसके साथ ही शिक्षकों को विद्यालय भी आवंटित होंगे। सीएम नीतीश कुमार ने भी इस फैसले को सहमिति दे दी है।
शिक्षा मंत्री ने आगे बताया कि नियुक्ति पत्र प्राप्त होने के ठीक बाद शिक्षक अपना योगदान देना शुरू कर सकते हैं। जिन शिक्षकों के प्रमाण पत्र सत्यापित हो गए हैं उन्हें जल्द ही वेतन का भुगतान शुरू कर दिया जाएगा। जिनका सत्यापन नहीं हुआ है उनका भुगतान प्रमाण पत्रों के सत्यापन के बाद किया जाएगा।
प्रारंभिक विद्यालय में मिलेगी नियुक्तियां
बिहार में प्रारंभिक विद्यालयों में कुल 90,762 पद रिक्त थे। तीन राउंड की काउंसलिंग के बाद कुल 42,902 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। अब तक इनमें से 95 प्रतिशत उम्मीदवारों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया जा चुका है। बाकी की भी जांच जल्द ही करा ली जाएगी। इनमें से कई के प्रमाण पत्र जाली भी पाए गए हैं।
शिक्षण प्रमाण पत्र गलत होने पर होगी कार्रवाई
शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बताया कि अभ्यर्थियों के प्रशिक्षण प्रमाण पत्रों की जांच के लिए विभाग द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया जाएगा। यह टीम विभिन्न राज्यों में जाकर संबंधित संस्थानों में अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराएगी। जिन उम्मीदवारों के प्रमाण पत्र गलत पाए जाएंगे, उन्हें नौकरी से बर्खास्त किया जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
Latest Video
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।