अमिताभ बच्चन केबीसी 13 के नये एपिसोड में एक प्रतियोगी से हरियाणवी सीखने की कोशिश करेंगे। प्रतियोगी ने उन्हें इस तरह हरियाणवी सिखाई कि अमिताभ कन्फयूज हो गए। इस बात से अमिताभ चौंक गये कि हरियाणवी और अंग्रेजी में एक शब्द के मायने बिलकुल उलट हैं। इसका प्रोमो जारी हुआ है। जिसमें अमिताभ प्रतियोगी से कुछ नया सीख रहे हैं। प्रोमो में दिख रहा है कि अमिताभ इस बात से हैरान हैं कि जहर शब्द का इस्तेमाल किसी की तारीफ के रूप में कैसे किया जा सकता है?
शो के आने वाले एपिसोड में अमिताभ के साथ हॉटसीट पर सुमित कौशिक नजर आएंगे। सुमित बिग बी को हरियाणवी सिखाएंगे। प्रोमो में देखा जा सकता है कि सुमित अमिताभ बच्चन से कहते हैं 'सर कैंट लग रहे हो आप।' तब अमिताभ कहते हैं कैंट का मतलब तो 'नहीं कर सकता' होता है। इस पर सुमित कौशिक अमिताभ को बताते हैं हरियाणवी में कैंट का मतलब होता है, बहुत अच्छे लग रहे हो।
शो के आने वाले एपिसोड में अमिताभ के साथ हॉटसीट पर सुमित कौशिक नजर आएंगे। सुमित बिग बी को हरियाणवी सिखाएंगे। प्रोमो में देखा जा सकता है कि सुमित अमिताभ बच्चन से कहते हैं 'सर कैंट लग रहे हो आप।' तब अमिताभ कहते हैं कैंट का मतलब तो 'नहीं कर सकता' होता है। इस पर सुमित कौशिक अमिताभ को बताते हैं हरियाणवी में कैंट का मतलब होता है, बहुत अच्छे लग रहे हो।