लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Haryana ›   Palwal News ›   Neither the streets nor the street lights, the drains also choke

न गलियां ठीक न स्ट्रीट लाइटें, नालियां भी चोक

Noida Bureau नोएडा ब्यूरो
Updated Thu, 17 Feb 2022 11:29 PM IST
Neither the streets nor the street lights, the drains also choke

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।

पलवल। शहर में सड़कों का जाल बिछाने, नालियां बनवाने तथा सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने के साथ-साथ पानी निकासी के इंतजाम करने के नगर परिषद के दावे कितने सही हैं, इसका अंदाजा वार्ड नंबर पांच में देखा जा सकता है। नगर परिषद द्वारा पांच साल में किए जा रहे विकास कार्य कराने के दावे वार्ड के लोगों बताए हालात से ही फेल हो रहे हैं। अलीगढ़ रोड पर रेलवे लाइन पार राजीव नगर के इस वार्ड की हालत इतनी बदतर है कि वहां न तो लाइटिंग की व्यवस्था है और न ही गलियां पक्की हुई हैं। बारिश होने पर तो इस वार्ड में जलभराव इस कदर हो जाता है कि पैदल निकलना तक मुश्किल हो जाता है। सफाई व्यवस्था तक दुरुस्त नहीं है। गलियों में ही गंदगी पड़ी रहती है। यदि नालियां साफ करने कभी सफाई कर्मी आ जाते हैं तो उनमें से निकली गंदगी को उठवाया ही नहीं जाता है।

वार्ड के लोगों का आरोप है कि चुनावों से पहले तो नेता बड़े-बड़े दावे करते हैं, लेकिन चुनाव जीतने के बाद न तो पार्षद का ध्यान विकास की तरफ रहता है और न ही विधायक व मंत्रियों का। इस वार्ड के लोग केवल वोट बटोरने में आते हैं। इस बार वोट देने से पहले यह सुनिश्चित कराया जाएगा कि वार्ड में विकास कार्य कैसे होंगे। वार्ड का विकास कराने व लोगों को सुविधाएं उपलब्ध कराने वाले व्यक्ति को ही वोट दिया जाएगा।

सीवरेज का काम होने के चलते यहां के रास्ते पिछले काफी समय से खराब पड़े हुए है। बरसात के मौसम में यहां से निकलना भी मुश्किल हो जाता है। स्ट्रीट लाइट बेहद कम होने के चलते यहां रात के समय काफी अंधेरा रहता है। वार्ड में स्ट्रीट लाइट और लगनी चाहिए। पार्षद से कोई समस्या की शिकायत करते है तो वह प्रयास करती है, लेकिन नगर परिषद अधिकारी ध्यान नहीं देते।
- शिवम, निवासी वार्ड पांच
वार्ड में सीवरेज काम बेहद धीमी गति से चल रहा है। जिसके चलते यहां के सारे रास्ते खराब पड़े हुए है। पार्षद से कहते है तो वो सुनती नहीं है। वार्ड में स्ट्रीट लाइट बहुत कम है। जो लगी हुई है वो काफी पुरानी हो चुकी है। अगर वो लाइट भी खराब हो जाती है तो कहने के बावजूद ठीक नहीं होती है। वार्ड में नालियों की सफाई के लिए कर्मचारी नहीं आते है।
- किशोर कुमार, निवासी वार्ड पांच
वार्ड के सारे रास्ते खराब है। न तो वार्ड की नालियों की सफाई समय पर हो पाती है और न ही वार्ड में स्ट्रीट लाइट लगी हुई हैं। जो लगी हुई वो खराब हो जाती है तो कई बार कहने के बाद वो जैसे तैसे ठीक हो पाती है। वार्ड पार्षद से समस्याओं की शिकायतें करते है तो वहां से उन्हें केवल आश्वासन मिलता है। अबकी बार ऐसा पार्षद चुनेंगे जो समस्याओं को गंभीरता से ले और उनका समाधान करे।
- जितेंद्र कुमार, वार्ड पांच निवासी
वार्ड में विकास की कमी नहीं
वार्ड नं. 5 में विकास कार्य जोर शोर से चल रहे है। वार्ड में सीवर लाइन डालने का काम चल रहा है। सीवरेज लाइन डलने के बाद गलियों का निर्माण कराया जाएगा। सड़कें पक्की हो जाएंगी। स्ट्रीट लाइट के लिए विभाग को लिखा गया है। जैसे ही लाइट आती है तो उनके वार्ड में लगवाया जाएगा। जो स्ट्रीट लाइट लगी हुई है अगर उनकी खराब होने की शिकायत उनके पास आती है तो उन्हें समय पर ठीक भी करवाया जाता है। मैंने पांच साल प्रयास कर वार्ड में काफी विकास कार्य कराए हैं। लोगों को संतुष्ट करने का काम किया है। वार्ड में विकास की कोई कमी नहीं है।
विज्ञापन
-शशि, पार्षद वार्ड नंबर पांच
विज्ञापन

Latest Video

विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election
  • Downloads
    News Stand

Follow Us

  • Facebook Page
  • Twitter Page
  • Youtube Page
  • Instagram Page
  • Telegram

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed