रामनगर। रामनगर के सत्या अंसू गांव में तीन युवकों ने एक मेटाडोर सह चालक के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया। उसे फौरन उपजिला अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सह चालक कुलदीप कुमार रामनगर से साढे़ तीन बजे मेटाडोर (जेके14 डी 6141) लेकर सत्या अंसू गांव की तरफ रवाना हुआ। मेटाडोर शाम पांच बजे के करीब अंशु गांव में पहुंची थी। रात को आठ बजे के करीब सह चालक को मेटाडोर पर किसी छेड़छाड़ करने की आवाज सुनाई दी। जब वह उतरकर पीछे देखने गया, तो वहां खडे़ तीन लड़कों ने उस पर हमला कर दिया।
कुलदीप ने बताया कि उक्त हमलावरों ने उस पर हाथ में पहने लोहे के कड़े से वार किया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर साथ में खड़ी दूसरी मेटाडोर में बैठे अन्य चालक व सह चालक उसे बचाने के लिए दौडे़। उन्हें देखकर तीनों हमलावर युवक मौके से भाग गए। इसके बाद पीड़ित के साथियों ने उसे उपजिला अस्पताल रामनगर पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल उधमपुर के लिए भेज दिया गया।