विज्ञापन
Hindi News ›   Jobs ›   Job Alert ›   Graphics Designing Jobs: Now learn graphics designing tricks on mobile sitting at home, career will get new flight

Graphics Designing Jobs: अब घर बैठे मोबाइल पर सीखिए ग्राफिक्स डिजाइनिंग के गुर, करियर को मिलेगी नई उड़ान

Media Solution Initiative Published by: पीआर डेस्क Updated Sat, 19 Feb 2022 09:28 AM IST
सार

ग्राफिक्स डिजाइनिंग कोर्स के लिए कई डिग्री व डिप्लोमा जैसे कोर्स भी मौजूद हैं। लेकिन, भारी-भरकम फीस के कारण आर्थिक रूप से कमजोर तबके के नौजवानों को इस क्षेत्र में भविष्य बनाने का अवसर नहीं मिल पाता है। इसलिए सफलता डॉट कॉम द्वारा बेरोजगारी की समस्या को  दूर करने व युवाओं को नए-नए विकल्पों की ओर प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से बेहद ही कम फीस में ग्राफिक्स डिजाइनिंग का कोर्स उपलब्ध कराया जा रहा है। 

Graphics Designing Jobs: Now learn graphics designing tricks on mobile sitting at home, career will get new flight
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : सोशल मीडिया

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।

विस्तार
Follow Us

नई दिल्ली। रचनात्मकता की दुनिया में कुछ नया करने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए Graphics Designing Online Course एक शानदार करियर साबित हो सकता है। विजुअल और ग्राफिक आर्ट का इस्तेमाल दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है, जिस कारण इस क्षेत्र में रोजगार के अवसरों में भी इजाफा हो रहा है। एक ग्राफिक्स डिजाइनर को प्राथमिक तौर पर नए विचारों के साथ-साथ सॉफ्टवेयर से अच्छा तालमेल ज्ञान होना चाहिए। भारत में डिजाइन उद्योग 23 से 25% की सालाना दर से लगातार बढ़ रहा है। ऐसा माना जाता है कि वर्तमान में भारत को औद्योगिक, संचार जैसे अन्य उद्योगों के लिए लगभग एक लाख से अधिक डिजाइनरों की आवश्यकता है, जिनमें मात्र 10000 कुशल डिजाइनर हैं।ऑटोमोबाइल, मीडिया / प्रकाशन कंपनियों, शिक्षा, आईटी, फैशन, खुदरा जैसे क्षेत्रों में ग्राफ़िक डिज़ाइन आवश्यक हो गया हैं। और ऐसे में, ग्राफ़िक्स डिज़ाइन अपने अंदर अपार संभावनाओं को समेटे हुए है। श्रम सांख्यिकी विभाग द्वारा किए गए अध्ययन के अनुसार ग्राफिक्स डिजाइनिंग भारत में बढ़ते क्षेत्रों में से एक है। श्रम सांख्यिकी ब्यूरो की रिपोर्ट के अनुसार 2026 तक इस क्षेत्र के 5% की वृद्धि दर से बढ़ने की उम्मीद है।


CII के अनुसार, भारत में डिजाइन उद्योग 2020 में 18,832 करोड़ रुपये का था, जो 2021 में और बढ़ गया। मौजूदा कंपनियों के अलावा नए-नए डिजाइन कंपनियों की संख्या अब एक साथ बढ़ रही है। भारत में एक ग्राफिक्स डिजाइनर का औसत वेतन 3,50,000 रुपये प्रति वर्ष से लेकर 12 लाख रुपये प्रति वर्ष तक हो सकता है जो डिजाइनर के अनुभव या क्लाइंट प्रोफाइल पर निर्भर करता है।

 

वैश्विक ग्राफ़िक डिज़ाइन इंडस्ट्री- 2021 में 

  • $45.8 बिलियन- ग्राफिक्स डिजाइनर बाजार
  • 2.2% - ग्राफिक्स डिजाइनर वृद्धि दर 
  • 2.8% - ग्राफिक्स डिजाइनरों के संख्यां की वृद्धि दर

ग्राफिक्स डिजाइनिंग कोर्स के लिए कई डिग्री व डिप्लोमा जैसे कोर्स भी मौजूद हैं। लेकिन, भारी-भरकम फीस के कारण आर्थिक रूप से कमजोर तबके के नौजवानों को इस क्षेत्र में भविष्य बनाने का अवसर नहीं मिल पाता है। इसलिए सफलता डॉट कॉम द्वारा बेरोजगारी की समस्या को  दूर करने व युवाओं को नए-नए विकल्पों की ओर प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से बेहद ही कम फीस में ग्राफिक्स डिजाइनिंग का कोर्स उपलब्ध कराया जा रहा है। 

किन क्षेत्रों में मिलेगा रोजगार  

वैश्वीकरण के समय में अगर ग्राफिक डिजाइनिंग के क्षेत्र में करियर की बात की जाए तो इस इसमें रोजगार की बेहतर संभावनाएं उभरकर सामने आ रही हैं। आज के समय में लगभग सभी छोटे-बड़े संस्थान अपने लिए विजुअल ब्रैंड तैयार करवाते हैं। ग्राफिक डिजाइनर्स को वेबसाइट, एडवरटाइजिंग एजेंसी , पब्लिकेशन हाउस,  पत्रिका व पोस्टर्स प्रिटिंग संस्थानों के अलावा कम्प्यूटर गेम्स, प्रोडक्ट पैकिजिंग, कॉर्पोरेट कम्यूनिकेशन, कॉर्पोरेट आइडेंडिटी जैसी कई अन्य जगहों पर आकर्षक वेतन वाली नौकरी के अवसर खुल रहे हैं। 

सफलता के ग्राफिक्स डिजाइनिंग कोर्स  की खासियत 

  1. 2 मास्टर क्लास सेशन्स। 
  2. फ्री स्केचिंग क्लासेस। 
  3. 30 से ज्यादा रिकार्डे बैकअप। 
  4. 30 घंटे का लाइव इंटरेक्टिव कोर्स। 
  5. 12 मॉड्यूल्स, 7 टूल्स प्लस ट्रेनिंग। 
  6. 10 से ज्यादा वर्षों के अनुभवी फैकल्टी का गाइडेंस। 
  7. पाँच से अधिक जीबी के रेफरेन्स और प्रोजेक्ट फाइल्स। 

अगर आप भी इस प्रोग्राम में एडमिशन लेना चाहते हैं तो तुरंत Safalta की ओर से 01 मार्च को शुरू किए जा रहे खास बैच Graphics Designing Online Course में खुद को एनरोल करें।

विज्ञापन

Latest Video

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

Election
  • Downloads
    News Stand

Follow Us

  • Facebook Page
  • Twitter Page
  • Youtube Page
  • Instagram Page
  • Telegram

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें