आईपीएल 2021 के 50वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा। दोनों ही टीमें प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं। अगर प्रदर्शन की बात करें तो, दोनों ही टीमों ने 12-12 मैच खेले हैं, जिनमें दोनों ने 9-9 मैचों में जीत हासिल की हैं। अगर दोनों टीमों के पिछले मुकाबले की बात करें तो, चेन्नई को पिछले मैच में राजस्थान के हाथों सात विकेट से करारी शिकस्त मिली थी। वहीं, दिल्ली ने पांच बार की चैंपियन मुंबई को चार विकेट से हराया था। बता दें कि दिल्ली पिछले तीन मैचों में लगातार जीत दर्ज की है। उसकी निगाह जीत का 'चौका' लगाने पर होगी। ऐसे में आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग XI कैसी हो सकती है...
अंकतालिका में कौन कहां?
चेन्नई और दिल्ली दोनों के अंकतालिका में 18-18 अंक हैं। हालांकि, धोनी की टीम अंकतालिका में पहले स्थान पर है क्योंकि उसके नेट रनरेट (+0.829) दिल्ली से ज्यादा है। बता दें कि दिल्ली +0.551 नेट रनरेट के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है।
चेन्नई का पलरा भारी
वहीं, अगर आंकड़ों की बात करें तो, चेन्नई का पलरा भारी दिखता है। दोनों टीमों के बीच 24 मुकाबले हुए हैं, जिसमें 15 मुकाबले चेन्नई ने जीते हैं जबकि दिल्ली को नौ मैचों में जीत मिली है।
चेन्नई कर सकती है टीम में बदलाव
पिछले मैच में चेन्नई की टीम 189 रन बनाकर भी मैच हार गई। चेन्नई की तरफ से ऋतुराज गायकवाड़ ने नाबाद 101 रन बनाए थे। राजस्थान के बल्लेबाजों के आगे चेन्नई के गेंदबाजों की एक न चली। राजस्थान के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर धोनी की टीम को सात विकेट से शिकस्त दी थी। दिल्ली के खिलाफ धोनी टीम में एक दो बदलाव कर सकते हैं। ड्वेन ब्रावो और दीपक चाहर की वापसी हो सकती है। वहीं, दिल्ली की टीम उसी प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डुप्लेसिस, मोईन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (कप्तान व विकेटकीपर), रविद्र जडेजा, सैम करन/ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, केएम आसिफ/दीपक चाहर, जोश हेजलवुड।
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, स्टीव स्मिथ, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान व विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कैगिसो रबाडा, अवेश खान, एनरिच नॉर्टजे।