इंडियन प्रीमियर लीग भारत की एक ऐसी चर्चित टी-20 लीग है जिसमें क्रिकेट, पैसा और ग्लैमर तीनों का तड़का है। 2008 से लेकर 2021 तक हमेशा से इसमें बॉलीवुड और खासकर महिलाओं की भागीदारी भरपूर रही है। खिलाड़ियों की बोली लगाने से लेकर स्टेडियम में उन्हें चीयर करने तक टीम की मालकिन हों या उनके बच्चे, इन्होने हमेशा पूरे उत्साह से इसमें अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। ऐसे में आइए जानते हैं उन खूबसूरत महिलाओं के बारे में जिन्होंने नीलामी में खिलाड़ियों की बोली लगाई और अपनी खूबसूरती से महफिल लूट ली।
गायत्री रेड्डी
डेक्कन चार्जर्स की मालकिन और डेक्कन क्रॉनिकल्स के मालिक टी वेंकटरम की बेटी गायत्री रेड्डी ने 2008 में आईपीएल के पहले सीजन में टीम को बनाने में मदद की थी। उन्होंने पूर्व चैंपियन डेक्कन चार्जर्स के लिए कई सीजन में नीलामी में खिलाड़ियों के लिए बोली लगाई।
काव्या मारन
काव्या देश के अमीर लोगों में शुमार सन टीवी नेटवर्क के मालिक और सनराइजर्स के संस्थापक कलानिधि मारन की बेटी हैं। वह 2020 में खिलाड़ियों की नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बोली लगा रही थीं। नीलामी के अलावा उन्हें अक्सर स्टेडियम में अपनी टीम को सपोर्ट करते हुए भी देखा गया।
जाह्नवी मेहता
जाह्नवी बॉलीवुड अभिनेत्री और बिजनेसमैन जय मेहता की बेटी हैं। उन्हें 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खिलाड़ियों की बोली लगाते हुए देखा गया था। उस समय जाह्नवी महज 18 साल की थीं। उनके माता-पिता केकेआर के सह-मालिक हैं।
शिल्पा शेट्टी
बॉलीवुड अभिनेत्री और राजस्थान रॉयल्स के पूर्व मालिक राज कुंद्रा की पत्नी शिल्पा शेट्टी ने कई बार अपनी टीम को सपोर्ट करते दिखी थीं। वह टीम के लिए नीलामी में खिलाड़ियों की बोली में भी शामिल हुई थीं।