भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच कोलकाता में खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को आठ रन से हराकर क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 100वीं जीत दर्ज की। भारत के लिए ऋषभ पंत, विराट कोहली और वेंकटेश अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी की। वहीं गेंद के साथ भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई और युजवेन्द्र चहल ने कमाल किया। इस जीत के साथ ही भारत ने टी-20 सीरीज अपने नाम कर ली है। भारत के दौरे पर विंडीज की टीम लगातार पांच मैच हार चुकी है। अब दौरे का आखिरी मैच जीतकर कैरिबियाई टीम जीत के साथ अपना भारत दौरा समाप्त करना चाहेगी।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 186 रन बनाए। भारत के लिए ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 28 गेंदों पर 52 रन की नाबाद पारी खेली। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का तीसरा अर्धशतक रहा।
वेंकटेश अय्यर ने 18 गेंदों पर 33 रन की आक्रामक पारी खेली। उन्होंने पंत के साथ पांचवें विकेट के लिए 35 गेंदों पर 76 रन की साझेदारी की। वेंकटेश अय्यर ने इस पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया। इस मैच में उन्होंने 183.33 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की।
छठे ओवर में 34 रन के स्कोर पर वेस्टइंडीज को पहला झटका लगा। युजवेंद्र चहल ने काइल मेयर्स को अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया। चहल ने पिछले मैच में भी भारत के लिए शानदार गेंदबाजी की थी। इस मैच में भी चहल ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई।
वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन भुवनेश्वर की गेंद पर 41 गेंद में 62 रन बनाकर आउट हुए। पूरन बहुत ही खतरनाक लग रहे थे, लेकिन रवि बिश्नोई ने भुवी की गेंद पर उनका कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन भेज दिया। इसके बाद सूर्यकुमार यादव और वेंकटेश अय्यर उनके साथ मस्ती करते दिखे।