आईपीएल 2021 के 53वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने एकतरफा अंदाज में चेन्नई सुपर किंग्स को हरा दिया। प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी पंजाब की टीम ने कप्तान केएल राहुल की 98 रनों की नाबाद पारी के दम पर सिर्फ 78 गेंदों में ही 135 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया।
दुबई के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए दिन के पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर चेन्नई को पहले बल्लेबाजी के लिए कहा। इसके जवाब में चेन्नई के बल्लेबाजों ने बेहद खराब शुरुआत की। टीम ने 100 रन के अंदर ही अपने शीर्ष के पांच प्रमुख खिलाड़ियों के विकेट गंवा दिए। पंजाब के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और क्रिस जॉर्डन ने चेन्नई की टीम को घुटनों पर ला दिया। लेकिन चेन्नई के सलामी बल्लेबाज फाफ डुप्लेसिस आखिरी ओवर तक अकेले सामना करते रहे और 76 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने जडेजा के साथ मिलकर भी एक मजबूत साझेदारी की।
डुप्लेसिस के 76 रनो की बदौलत ही चेन्नई की टीम एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई और पंजाब के सामने 135 रनों का लक्ष्य दिया। पंजाब की तरफ से अर्शदीप सिंह और क्रिस जोर्डन नेे सर्वाधिक दो-दो विकेट हासिल किए।
चेन्नई की बल्लेबाजी हालांकि उतनी अच्छी नहीं रही लेकिन कप्तान धोनी को अपनी बेटी जीवा धोनी और फैंस का भरपूर साथ मिला। इस मैच में एक वक्त ऐसा आया, जब धोनी की बेटी जीवा खुशी के मारे नाचने लगी। ये पल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। दरअसल सीएसके की पारी के 19वें ओवर में रविंद्र जडेजा के खिलाफ एलबीडबल्यू की अपील हुई, जिस पर नॉटआउट देने के बाद केएल राहुल ने रिव्यू लिया। थर्ड अंपायर ने भी इस पर नॉट आउट का निर्णय कायम रखा, इसके बाद जीवा खुशी से नाचने लगी।
उधर लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम को राहुल ने तेज शुरुआत दिलाई। टीम ने चार ओवर में ही 42 रन जोड़ दिए। हालांकि शार्दुल ठाकुर ने मयंक अग्रवाल को आउट कर टीम को पहला झटका दिया। दूसरी पारी में चेन्नई की तरफ से जहां शार्दुल विकेट चटका रहे थे तो वहीं पंजाब की तरफ से कप्तान राहुल रनों की बारिश कर रहे थे।