आईपीएल 2022 का मेगा ऑक्शन पूरा हो चुका है। बेंगलुरु में दो दिन तक चले मेगा ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजियों ने जमकर खिलाड़ियों पर पैसा लुटाया और उन्हें अपनी टीम में शामिल किया। इस मेगा ऑक्शन में अनकैप्ड खिलाड़ियों पर भी बड़ी बोली लगी है। अवेश खान आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन चुके हैं। लखनऊ की टीम ने उन्हें 10 करोड़ की कीमत पर अपने साथ जोड़ा। उनके अलावा शाहरुख खान, टिम डेविड और अंडर-19 विश्व कप फाइनल में कमाल करने वाले राज बावा पर भी नीलामी में पैसे की बरसात हुई है।
यहां हम आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं....
1. आवेश खान
आवेश खान को दिल्ली की टीम ने 50 गुना ज्यादा कीमत देकर 10 करोड़ रुपये में खरीदा है। उनका बेस प्राइस 20 लाख था। अवेश ने पिछले आईपीएल में दिल्ली के लिए बेहतरीन गेंदबाजी की थी और टूर्नामेंट के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे थे। इसी का फायदा उन्हें मेगा ऑक्शन में मिला है। अवेश आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने कृष्णप्पा गौतम का रिकॉर्ड तोड़ा। गौतम साल 2021 में 9.25 करोड़ में बिके थे। अवेश ने आईपीएल 2021 में 24 विकेट अपने नाम किए थे और बहुत ही कंजूसी के साथ रन खर्च किए थे।
2. शाहरुख खान
ऑलराउंडर शाहरुख खान इस आईपीएल नीलामी के दूसरे सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी हैं। उनका बेस प्राइस 40 लाख रुपये था और उन्हें नौ करोड़ की कीमत पर पंजाब किंग्स ने खरीदा है। शाहरुख पहले भी पंजाब की टीम का ही हिस्सा थे। वह शानदार फिनिशर होने के साथ ही उपयोगी ऑफ स्पिन गेंदबाज भी हैं। मेगा ऑक्शन से पहले ही माना जा रहा था कि उन्हें नीलामी में मोटी रकम मिलेगी।
3. राहुल तेवतिया
ऑलराउंडर राहुल तेवतिया भी इस नीलामी में करोड़पति बने हैं। उन्हें नौ करोड़ देकर गुजरात टाइटंस ने अपने साथ जोड़ा है। तेवतिया लेग स्पिन गेंदबाज होने के साथ ही विस्फोटक बल्लेबाज भी हैं। उन्होंने राजस्थान के लिए खेलते हुए एक ओवर में पांच छक्के लगाए थे। इसके बाद से ही उनकी लोकप्रियता में उछाल आया है। अब तेवतिया से गुजरात की टीम मैच फिनिश करने की उम्मीद करेगी। उनके अंदर आखिरी ओवरों में बड़े छक्के लगाने की क्षमता है।
4. राहुल त्रिपाठी
40 लाख की बेस प्राइस वाले राहुल त्रिपाठी को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 8.50 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया है। राहुल पिछले कई सीजन से लगातार अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने पहले पुणे की टीम के लिए कमाल किया था फिर कोलकाता के खेलते हुए उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। इसी वजह से हैदराबाद ने मोटी रकम देकर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया है। राहुल को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी जा सकती है।