आईपीएल 2021 के 56वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को सात विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने पांच विकेट गंवाकर 164 रन बनाए थे। जवाब में बैंगलोर ने 166 रन बनाकर यह मैच अपने नाम कर लिया। बैंगलोर की इस जीत में श्रीकर भरत और ग्लेन मैक्सवेल ने अहम भूमिका निभाई। भरत ने आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। इस जीत के साथ ही बैंगलोर के अंकतालिका में 18 अंक हो गए हैं। वहीं, दिल्ली 20 अंकों के साथ शीर्ष पर कायम है। बैंगलोर की जीत के बाद युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री मुस्कुरा उठीं तो वहीं डीविलियर्स पत्नी का कुछ इस तरह का रिएक्शन था। आइए इन तस्वीरों के जरिए हम आपको बताते हैं इस मुकाबले का रोमांच...
टॉस हाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली टीम की बेहतरीन शुरुआत हुई। पृथ्वी शॉ (48) और शिखर धवन (43) के बीच पहले विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी हुई। इस सलामी जोड़ी को अक्षर पटेल ने तोड़ी। पटेल ने धवन को क्रिश्चियन के हाथों कैच आउट कराया।
बैंगलोर की तरफ से मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दो विकेट झटके। इस दौरान उन्होंने श्रेयस अय्यर (18) और शिमरोन हेटमायर (29) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। वहीं, युजवेंद्र चहल को एक विकेट मिले। चहल ने पृथ्वी शॉ का शिकार किया।
बैंगलोर की तरफ से श्रीकर भरत ने 53 गेंदों में तीन चौके और चार छक्के की मदद से 78 रन की नाबाद पारी खेली। इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने 33 गेंदों में आठ चौके की मदद से नाबाद 51 रन बनाए। इन दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 111 रनों की अटूट साझेदारी हुई।
बैंगलोर की जीत के बाद युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री के चेहरे पर गजब की खुशी थी। वह हाथ में ग्लास पकड़े खिलखिलाकर हंस रही थीं।