टीवी के चर्चित और मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस के 15वें सीजन में वाइल्ड कार्ड एंट्री के बाद से ही दर्शकों को रोजाना लड़ाई- झगड़े देखने को मिल रहे हैं। बतौर वाइल्ड कार्ड आए कंटेस्टेंट्स के बाद अब बिग बॉस का घर एक बार फिर दो हिस्सों में बंटा नजर आ रहा है। इसके तहत पहले हिस्से में घर के वीआईपी सदस्य दिखाई दे रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ नॉन वीआईपी सदस्य रह रहे हैं। ऐसे में अब घर में हर दिन नए हंगामे और बवाल देखने को मिल रहे हैं।
शो में रश्मि देसाई, देवोलीना भट्टाचार्जी, अभिजीत बिचुकले, राखी सावंत और उनके पति रितेश बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री ले चुके हैं। वहीं घर में आते ही इन सदस्यों ने पहले से रह रहे नॉन वीआईपी सदस्यों को टारगेट करना शुरू कर दिया। बीते एपिसोड्स में दर्शकों को वीआईपी और नॉन वीआईपी कंटेस्टेंट के बीच जमकर घमासान भी देखने को मिला है। वहीं, टास्क को दौरान पक्षपात से नाराज नॉन वीआईपी सदस्य अब बदला लेते नजर आ रहे हैं।
दरअसल, बीते एपिसोड में बिग बॉस द्वारा दिए गए बिग बॉस प्राइज मनी टास्क के दौरान वीआईपी सदस्य के फैसलों से नाराज नॉन वीआईपी सदस्यों ने अब वीआईपी सदस्यों के खिलाफ बगावत कर दी है। अपना विरोध जताते हुए नॉन वीआईपी सदस्यों ने वीआईपी सदस्यों का कोई भी काम करने से मना कर दिया।
इसी क्रम में नॉन वीआईपी सदस्यों ने फैसला लिया कि वह वीआईपी सदस्यों का कोई भी काम नहीं करेंगे। इतना ही नहीं सभी नॉन वीआईपी सदस्यों ने यह भी तय किया कि वह खाना और चाय तक बनाकर वीआईपी सदस्यों को नहीं देंगे।
इधर, नॉन वीआईपी सदस्यों की इस हरकत खुद वीआईपी सदस्य भी गुस्सा नजर करते आए। इसके बाद वह भी नॉन वीआईपी सदस्यों को परेशान करते दिखाई दिए। इतना ही नहीं खाना ना बनने को लेकर नाराज देवोलीना ने भी सभी नॉन वीआईपी सदस्यों के बिस्तर बिगाड़ दिए।
इतना ही नहीं नॉन वीआईपी सदस्य द्वारा बर्तन ना धुलने की वजह से रश्मि और देवोलीना नॉन वीआईपी सदस्यों के बर्तन इस्तेमाल करते नजर आए, जिस पर नॉन वीआईपी सदस्यों ने अपना कड़ा विरोध भी जताया।