हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति के काजा, रोहतांग दर्रे और चंबा पांगी-भरमौर में ताजा बर्फबारी हुई है। प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में मौसम मिलाजुला बना रहा। शिमला में बादल छाए रहने से शहर में शीतलहर बढ़ गई है। गुरुवार को येलो अलर्ट के बीच प्रदेश की चोटियों में हल्की बर्फबारी हुई। अटल टनल रोहतांग के दोनों पोर्टल में हल्की बर्फबारी के चलते पर्यटकों को मनाली से आगे सोलंगनाला तक ही भेजा गया। पर्यटक वाहनों को टनल की ओर एहतियातन नहीं जाने दिया गया। वहीं, शुक्रवार को मौसम साफ बना रहने का पूर्वानुमान है।
चार दिसंबर से दोबारा मौसम खराब होने की संभावना जताई गई है। पांच और छह दिसंबर के लिए चेतावनी भी जारी हुई है। नाहन में अधिकतम तापमान 18.0, ऊना 17.0, धर्मशाला 16.2, कांगड़ा-बिलासपुर 16.0, चंबा-भुंतर 15.9, सुंदरनगर 15.2, शिमला 14.5, हमीरपुर 14.4, सोलन 13.5, डलहौजी 12.6, कल्पा 6.9 और केलांग में 2.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। उधर, बुधवार रात को केलांग में न्यूनतम तापमान 0.8, कल्पा 4.8, मनाली 7.2 और शिमला में 8.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
चार दिसंबर से दोबारा मौसम खराब होने की संभावना जताई गई है। पांच और छह दिसंबर के लिए चेतावनी भी जारी हुई है। नाहन में अधिकतम तापमान 18.0, ऊना 17.0, धर्मशाला 16.2, कांगड़ा-बिलासपुर 16.0, चंबा-भुंतर 15.9, सुंदरनगर 15.2, शिमला 14.5, हमीरपुर 14.4, सोलन 13.5, डलहौजी 12.6, कल्पा 6.9 और केलांग में 2.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। उधर, बुधवार रात को केलांग में न्यूनतम तापमान 0.8, कल्पा 4.8, मनाली 7.2 और शिमला में 8.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।