कुशीनगर जिले के नौरंगिया गांव के परमेश्वर कुशवाहा के बेटे अमित कुशवाहा का विवाह महराजगंज जिले के खेसरारी गांव के टोला पकडीयहवां में होना है। शादी के एक दिन पहले मटकोड़ के दौरान 13 लोगों की मौत हो गई। इस घटना से पकड़ीयहवां टोले के लोग गम के समंदर में डूबे हुए हैं। यहां हर कोई इस घटना से आहत है। अब तो लड़की के घरवाले किसी तरह बुझे मन से रस्म अदायगी में जुटे हैं कि किसी तरह से शादी की औपचारिकता पूरी हो जाए।
खेसरारी गांव के पकड़ीयहवां टोले के रहने वाले सुरेंद्र कुशवाहा कुछ बोलने के पहले फफक कर रो पड़े। इस घटना से गमगीन सुरेंद्र ने बताया कि बेटी सीमा की शादी धूमधाम से करने के लिए पूरी तैयारी कर रखी थी। ईश्वर ने ऐसा कर दिया कि आजीवन न भूलने वाली घटना हो गई। बृहस्पतिवार को शादी होनी है। खुशियों के बजाय गम की सौगात मिली, इसे बयां करने के लिए शब्द ही नहीं है। इस घटना ने हम सभी को झकझोर कर रख दिया है।
खेसरारी गांव के पकड़ीयहवां टोले के रहने वाले सुरेंद्र कुशवाहा कुछ बोलने के पहले फफक कर रो पड़े। इस घटना से गमगीन सुरेंद्र ने बताया कि बेटी सीमा की शादी धूमधाम से करने के लिए पूरी तैयारी कर रखी थी। ईश्वर ने ऐसा कर दिया कि आजीवन न भूलने वाली घटना हो गई। बृहस्पतिवार को शादी होनी है। खुशियों के बजाय गम की सौगात मिली, इसे बयां करने के लिए शब्द ही नहीं है। इस घटना ने हम सभी को झकझोर कर रख दिया है।