मिसेज इंडिया अर्थ-2017 और स्वच्छ भारत की अंबेस्डर श्वेता चौधरी पर वाराणसी के मंडुवाडीह थाने में एक व्यापारी ने बकाया पैसे नहीं देने और विश्वास का आपराधिक हनन करने का मुकदमा दर्ज कराया है। व्यापारी के अनुसार, 15 लाख 73 हजार रुपये श्वेता चौधरी और उसके पति पर कालीन और साड़ी का बकाया है। व्यापारी की तहरीर के अधार पर वरुणा जोन के मंडुवाडीह थाने में श्वेता चौधरी और उसके पति अमित चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कमिश्नरेट पुलिस तफ्तीश में जुट गई है। मंडुवाडीह थानाध्यक्ष ने इस संबंध में पुलिस की एक टीम भी मुंबई भेजने के लिए गठित की है।
पुलिस के अनुसार, मंडुवाडीह थाना क्षेत्र की मीरा नगर कालोनी के चित्रगुप्त रेजीडेंसी निवासी राजीव वर्मा का साड़ी कारोबार है। वह मुंबई भी अक्सर आते-जाते रहते हैं। उनकी बेटी भी मुंबई में रहती है।
पुलिस के अनुसार, मंडुवाडीह थाना क्षेत्र की मीरा नगर कालोनी के चित्रगुप्त रेजीडेंसी निवासी राजीव वर्मा का साड़ी कारोबार है। वह मुंबई भी अक्सर आते-जाते रहते हैं। उनकी बेटी भी मुंबई में रहती है।