त्योहारों के मौसम में यूपी वासियों को बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 नवंबर को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का औपचारिक रूप से लोकार्पण करेंगे। लखनऊ से आजमगढ़ और मऊ होते हुए गाजीपुर तक 340.824 किमी लंबे इस एक्सप्रेस-वे पर वाहनों के फर्राटा भरने से जहां समय के लिहाज से पूर्वी और पश्चिमी यूपी के बीच की दूरी कम हो जाएगी, वहीं व्यापार और वाणिज्य को पंख लगेंगे।
आजमगढ़ में गृहमंत्री अमित शाह के 13 नवंबर के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को कह चुके हैं कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निर्माण अंतिम दौर में है। इसी महीने एक्सप्रेस-वे लोकार्पण किया जाएगा। एक्सप्रेस-वे चालू होने से क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी, लोगों को रोजगार मिलेगा। औद्योगिक गलियारा और पार्क बनाए जाएंगे।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, 16 नवंबर को प्रधानमंत्री इस परियोजना का उद्घाटन करेंगे। हालांकि, प्रधानमंत्री कार्यालय से इस बारे में राज्य को आधिकारिक पत्र प्राप्त होना अभी बाकी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट कहे जाने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास जुलाई 2018 में आजमगढ़ में प्रधानमंत्री मोदी ने किया था। इस एक्सप्रेस-वे को पूर्वी यूपी के लिए लाइफलाइन कहा जा रहा है। आगे की स्लाइड्स में जानिए इस एक्सप्रेस-वे की खासियतें...
आजमगढ़ में गृहमंत्री अमित शाह के 13 नवंबर के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को कह चुके हैं कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निर्माण अंतिम दौर में है। इसी महीने एक्सप्रेस-वे लोकार्पण किया जाएगा। एक्सप्रेस-वे चालू होने से क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी, लोगों को रोजगार मिलेगा। औद्योगिक गलियारा और पार्क बनाए जाएंगे।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, 16 नवंबर को प्रधानमंत्री इस परियोजना का उद्घाटन करेंगे। हालांकि, प्रधानमंत्री कार्यालय से इस बारे में राज्य को आधिकारिक पत्र प्राप्त होना अभी बाकी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट कहे जाने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास जुलाई 2018 में आजमगढ़ में प्रधानमंत्री मोदी ने किया था। इस एक्सप्रेस-वे को पूर्वी यूपी के लिए लाइफलाइन कहा जा रहा है। आगे की स्लाइड्स में जानिए इस एक्सप्रेस-वे की खासियतें...