देश आज 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। युवा, बच्चों से लेकर बुजुर्गों में उत्साह और जोश दिखाई दे रहा है। वहीं, वाराणसी समेत पूर्वांचल के जिलों में गणतंत्र दिवस का उत्साह दिख रहा है। पुलिस लाइन में और कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण किया गया।
वाराणसी में गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन मैदान में परेड की कमिश्नर दीपक अग्रवाल और पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने की सलामी ली।
मिर्जापुर जिले में बुधवार को धूमधाम से गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। पथरहिया स्थित मंडलायुक्त कार्यालय पर मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्रा ने ध्वजारोहण किया। कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार और विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी बीएस ने ध्वजारोहण किया। इसके साथ ही पुलिस लाइन में परेड का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस के जवानों ने अपने विरोचित करतब दिखाए।
विभिन्न विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सभी तहसील मुख्यालयों विकासखंड व थानों पर भी ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस पर वीर शहीदों का स्मरण किया गया। मां विंध्यवासिनी मंदिर सहित सभी देवालयों में भी विशेष श्रृंगार का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में लोगों ने दर्शन पूजन कर देश की खुशहाली व शांति की कामना की।
गाजीपुर जिले में भी गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। पुलिस लाइन में जिलाधिकारी ने परेड की सलाली ली।
जौनपुर में गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइन में झंडारोहण सहित विविध आयोजन किए गए। जिलाधिकारी ने पुलिस लाइन में परेड की सलामी ली और ध्वजारोहण किया।
सोनभद्र जिले में गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइन चुर्क में झंडारोहण सहित विविध आयोजन हुए। पुलिस लाइन में मुख्य अतिथि डीएम टीके शिबू ने परेड की सलामी ली।