Hindi News
›
Technology
›
Tech Diary
›
Sansad Television YouTube channel compromised by some scamsters on Feb 15 Sansad Television YouTube channel compromised by some scamsters on Feb 15
{"_id":"620b5c2d96aa267fe70b8cd0","slug":"sansad-television-youtube-channel-compromised-by-some-scamsters-on-feb-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"YouTube से हटाया गया संसद टीवी का चैनल: गूगल ने कहा- कम्युनिटी गाइडलाइन का हुआ उल्लंघन, संसद टीवी का बयान-","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
YouTube से हटाया गया संसद टीवी का चैनल: गूगल ने कहा- कम्युनिटी गाइडलाइन का हुआ उल्लंघन, संसद टीवी का बयान-
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Fri, 01 Jul 2022 10:14 AM IST
आधिकारिक बयान के मुताबिक हैकर ने 15 फरवरी की रात करीब एक बजे चैनल में सेंध लगाई, हालांकि सुबह करीब चार बजे संसद टीवी की टीम ने चैनल को हैकर से मुक्त करा लिया।
Sansad टेलीविजन के यूट्यूब चैनल Sansad TV को यूट्यूब ने अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है। संसद टीवी ने इस कार्रवाई पर पहले अपने एक बयान में कहा था कि चैनल 15 फरवरी की रात करीब एक बजे हैक हुआ, जिसे सुबह करीब चार बजे री-स्टोर कर लिया गया। संसद टीवी ने प्रेस रिलीज में कहा कि कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (सीईआरटी इन) और यूट्यूब इंडिया को इस संबंध में जानकारी दी गई है। रिलीज में दावा किया गया था कि हैकर ने ही चैनल को हैक करने के बाद चैनल का नाम बदलकर Ethereum रख दिया था जो कि एक क्रिप्टोकरेंसी है।
अब खबर है कि YouTube ने कम्युनिटी गाइडलाइन के उल्लंघन को लेकर संसद टीवी के चैनल को अस्थायी रूप से हटा दिया है। पहले यह चैनल पर YouTube पर दिख ही नहीं रहा था लेकिन अब 404 का एरर मिल रहा है। दरअसल चैनल पर एक ऐसा वीडियो अपलोड किया गया था जो YouTube के कम्युनिटी गाइडलाइन के खिलाफ था। इस वीडियो के बाद ही यूट्यूब ने चैनल को हटाया है। इस टीवी के सभी वीडियो भी हटा दिए गए हैं।
कुछ दिन पहले ही गो फर्स्ट एयरलाइन का ट्विटर अकाउंट हैक हुआ था। गो फर्स्ट एयरलाइन का ट्विटर अकाउंट हैकर के कब्जे में 24 घंटे से भी अधिक समय तक रहा था, हालांकि अब अकाउंट को री-स्टोर कर लिया गया है। Go First airline के ट्विटर अकाउंट को हैक करने के बाद हैकर ने अकाउंट प्रोफाइल नेम Mlcheal Sayloor रख दिया था।
बता दें कि कोरोना संक्रमण की शुरुआत के बाद से हैकिंग के मामले में काफी तेजी से इजाफा हुआ है। कुछ महीने पहले गूगल ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया था कि भारत धीरे-धीरे रैनसमवेयर अटैक का गढ़ बनता जा रहा है। गूगल ने पिछले डेढ़ साल का डाटा शेयर किया था जिसमें 8 करोड़ से अधिक रैनसमवेयर अटैक के सैंपल का एनालिसिस किया गया था। इस डाटा के आधार पर रैनसमवेयर अटैक के मामले में 140 देशों की लिस्ट में भारत को 6वें स्थान पर है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।