मैनपुरी। शुक्रवार को सीएमओ के निर्देश पर जिले के 169 स्थानों पर कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए टीकाकरण कराया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने 5500 लोगों का टीकाकरण किया।
कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए जिले में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। शुक्रवार को सीएमओ डॉ. पीपी सिंह के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की 400 टीमों ने 169 स्थानों पर शिविर लगाकर टीकाकरण किया। इस दौरान 5500 लोगों का टीकाकरण किया। सीएमओ डॉ. पीपी सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना के एक्टिव केस 30 रह गए हैं। उन्होंने जिले के लोगों से अपील की है कि वे कोरोना महामारी से बचाव के लिए कोरोना गाइड लाइन का पालन करें। भीड़ वाले स्थान पर जाएं तो मास्क जरूर लगाएं। सीएमओ ने जिले के लोगों से अपील की है कि वे कोरोना टीकाकरण में किसी प्रकार की लापरवाही न करें।