मैनपुरी। बीएसए कार्यालय में तैनात जिला समन्वयक (डीसी) निर्माण और शिक्षक (रिसोर्स टीचर) में विवाद हो गया। बात बढ़ी तो मामला मारपीट तक पहुंच गया। इस संबंध में जिला समन्वयक निर्माण ने शिक्षक के विरुद्ध कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है।
मामला बुधवार का है। जिला समन्वयक निर्माण सुशील कुमार जयंत ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बुधवार को वह अपने कार्यालय में जिला समन्वयक समेकित शिक्षा रणधीर बहादुर से बातचीत कर रहे थे। तभी वहां शिक्षक ओमपाल पहुंचे और उन्हें अपशब्द कहने लगे। जब उन्होंने विरोध किया तो उसके साथ ओमपाल ने अपशब्द कहते हुए मारपीट की। डीसी सुशील कुमार की तहरीर पर पुलिस ने ओमपाल के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं वहीं दूसरी तरफ शिक्षक ओमपाल का कहना है कि वह जिला समन्वयक समेकित शिक्षा रणधीर बहादुर से बात कर रहा था। उसी समय सुशील कुमार आए और रणधीर बहादुर के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे। जब उसने कहा कि वह भी एक अधिकारी हैं उनके साथ ऐसा व्यवहार क्यों किया जा रहा है। इस पर सुशील कुमार ने उन्हें अपशब्द कहे और हाथापाई की। उन्होंने पूरे मामले की जानकारी शिक्षाधिकारियों दी है।
मैं चुनाव में लगा हुआ हूं। मुझे जानकारी मिली है कि जिला समन्वयक निर्माण सुशील कुमार ने जिला समन्वयक समेकित शिक्षा रणधीर बहादुर से कोई पत्र मांगा था इसके बाद विवाद हुआ है। चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होने बाद मामले की जानकारी जुटाकर जरूरी विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
- कमल सिंह, बीएसए
मैनपुरी। बीएसए कार्यालय में तैनात जिला समन्वयक (डीसी) निर्माण और शिक्षक (रिसोर्स टीचर) में विवाद हो गया। बात बढ़ी तो मामला मारपीट तक पहुंच गया। इस संबंध में जिला समन्वयक निर्माण ने शिक्षक के विरुद्ध कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है।
मामला बुधवार का है। जिला समन्वयक निर्माण सुशील कुमार जयंत ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बुधवार को वह अपने कार्यालय में जिला समन्वयक समेकित शिक्षा रणधीर बहादुर से बातचीत कर रहे थे। तभी वहां शिक्षक ओमपाल पहुंचे और उन्हें अपशब्द कहने लगे। जब उन्होंने विरोध किया तो उसके साथ ओमपाल ने अपशब्द कहते हुए मारपीट की। डीसी सुशील कुमार की तहरीर पर पुलिस ने ओमपाल के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं वहीं दूसरी तरफ शिक्षक ओमपाल का कहना है कि वह जिला समन्वयक समेकित शिक्षा रणधीर बहादुर से बात कर रहा था। उसी समय सुशील कुमार आए और रणधीर बहादुर के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे। जब उसने कहा कि वह भी एक अधिकारी हैं उनके साथ ऐसा व्यवहार क्यों किया जा रहा है। इस पर सुशील कुमार ने उन्हें अपशब्द कहे और हाथापाई की। उन्होंने पूरे मामले की जानकारी शिक्षाधिकारियों दी है।
मैं चुनाव में लगा हुआ हूं। मुझे जानकारी मिली है कि जिला समन्वयक निर्माण सुशील कुमार ने जिला समन्वयक समेकित शिक्षा रणधीर बहादुर से कोई पत्र मांगा था इसके बाद विवाद हुआ है। चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होने बाद मामले की जानकारी जुटाकर जरूरी विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
- कमल सिंह, बीएसए