खेत में पेड़ पर लटका मिला युवक का शव
अनूपशहर। गांव नगला करनपुर के पास ईंट भट्ठे के निकट शुक्रवार सुबह पेड़ पर गांव निवासी एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में लटका हुआ मिला। ग्रामीणों ने शव लटका हुआ देख पुलिस व परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा और फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए। वहीं, पुलिस की प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का सामने आ रहा है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला करनपुर निवासी राजू (26) गांव के निकट स्थित ईंट के भट्ठे पर मजदूरी कर अपना व परिवार का भरण पोषण करता था। परिवार में उसकी पत्नी व एक डेढ़ वर्षीय पुत्र और दो माह की पुत्री है। बताया गया कि बृहस्पतिवार शाम को राजू घर से खाना खाने के बाद कुछ देर में आने की बात कहकर निकला था। लेकिन, देर रात तक भी वापस नहीं लौटा। जिसके बाद परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। लेकिन, उसका कहीं कोई सुराग नहीं लग सका। शुक्रवार सुबह खेतों की ओर जा रहे ग्रामीणों ने उसका शव एक पेड़ पर फंदे से लटका हुआ देखा और परिजनों को सूचना दी। युवक की मौत के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों और परिजनों से बातचीत की। एसपी देहात बजरंग बली चौरसिया ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का सामने आ रहा है। हालांकि, पोस्टमार्टम आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।