फर्जी चेक बना कर लाखों रुपये निकाले, मैनेजर समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट
ऊंचागांव। गांव निवासी एक युवक के साथ फर्जी चेक बना कर लाखों रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस ने युवक की तहरीर के आधार पर बैंक प्रबंधक समेत तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
ऊंचागांव माजरा मडैया कलां निवासी प्रकाश सिंह ने तहरीर देकर बताया कि उसका गांव के ही पंजाब नेशनल बैंक में खाता खुला हुआ है। आरोप है कि 4 माह पूर्व उसके बैंक खाते से फर्जी चेक के द्वारा 1,85,600 की रकम पंजाब नेशनल बैंक लखनऊ व दिल्ली के एक बैंक से निकासी की गई है। इसकी जानकारी उसे बैंक से पासबुक एंट्री कराने के दौरान हुई। उसका आरोप है कि जिन चेक नंबरों के आधार पर रकम निकाली गई है। वह चेक उसके पास ही मौजूद हैं। पीड़ित ने मामले में एक आरोपी युवक संजय और पंजाब नेशनल बैंक लखनऊ शाखा प्रबंधक, दिल्ली के एक्सिस बैंक शाखा के प्रबंधक के खिलाफ फर्जी चेक के माध्यम से रकम निकालने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सीओ स्याना अलका सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है। जल्द ही राजफाश कर दिया जाएगा।