चित्रकूट। रामघाट मार्ग पर एक मोबाइल की दुकान में बुधवार रात चोरी हुई। ताला तोड़कर चोरों ने करीब एक लाख रुपये का मोबाइल व अन्य सामान पार कर दिया। इसी बीच कुछ स्थानीय लोगों ने भागते समय एक चोर को दबोच लिया, दूसरा भाग निकला। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
रानीपुर भट्ट निवासी किशन कुमार ने बताया कि वह मोबाइल बिक्री व मरम्मत का कार्य करता है। बुधवार रात दो चोर उसकी दुकान का ताला तोड़कर भीतर घुसे। आसपास के कुछ लोगों ने शोर मचाया तो दोनों माल समेटकर भागने लगे। लोगों ने एक को दबोच लिया लेकिन दूसरा माल लेकर भाग निकला।
वह करीब एक लाख रुपये का मोबाइल व अन्य सामान ले भागा है। पकड़े गए चोर को पीटने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया। सीतापुर चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि पकड़े गए युवक से बरामदगी नहीं है। स्थानीय लोगों की आशंका पर उसे पकड़ा गया है। इधर, दुकानदार ने बताया कि जनवरी माह में भी उसकी दुकान का ताला तोड़कर दो लाख रुपये का माल चुरा लिया गया था।
शहर के शंकर बाजार गंगाजी मार्ग पर एक घर के सामने से बाइक सवार दो युवक साइकिल चुरा कर भाग निकले। भैरों पागा के पास कुछ लोगों ने एक को पकड़ लिया। उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। किया गया है। स्थानीय सुशील सिंह ने बताया कि उनके घर के सामने से साइकिल चोरी हुई थी। सीसीटीवी फुटेज में सब कैद हो गया है। इसके पूर्व भी मोहल्ले में कई चोरियां हो चुकी हैं। बाइक चालक मास्टर माइंड है। कोतवाल राजीव सिंह ने बताया कि फुटेज के आधार पर बाइक चालक की खोजबीन की जा रही है।
चित्रकूट। रामघाट मार्ग पर एक मोबाइल की दुकान में बुधवार रात चोरी हुई। ताला तोड़कर चोरों ने करीब एक लाख रुपये का मोबाइल व अन्य सामान पार कर दिया। इसी बीच कुछ स्थानीय लोगों ने भागते समय एक चोर को दबोच लिया, दूसरा भाग निकला। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
रानीपुर भट्ट निवासी किशन कुमार ने बताया कि वह मोबाइल बिक्री व मरम्मत का कार्य करता है। बुधवार रात दो चोर उसकी दुकान का ताला तोड़कर भीतर घुसे। आसपास के कुछ लोगों ने शोर मचाया तो दोनों माल समेटकर भागने लगे। लोगों ने एक को दबोच लिया लेकिन दूसरा माल लेकर भाग निकला।
वह करीब एक लाख रुपये का मोबाइल व अन्य सामान ले भागा है। पकड़े गए चोर को पीटने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया। सीतापुर चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि पकड़े गए युवक से बरामदगी नहीं है। स्थानीय लोगों की आशंका पर उसे पकड़ा गया है। इधर, दुकानदार ने बताया कि जनवरी माह में भी उसकी दुकान का ताला तोड़कर दो लाख रुपये का माल चुरा लिया गया था।
शहर के शंकर बाजार गंगाजी मार्ग पर एक घर के सामने से बाइक सवार दो युवक साइकिल चुरा कर भाग निकले। भैरों पागा के पास कुछ लोगों ने एक को पकड़ लिया। उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। किया गया है। स्थानीय सुशील सिंह ने बताया कि उनके घर के सामने से साइकिल चोरी हुई थी। सीसीटीवी फुटेज में सब कैद हो गया है। इसके पूर्व भी मोहल्ले में कई चोरियां हो चुकी हैं। बाइक चालक मास्टर माइंड है। कोतवाल राजीव सिंह ने बताया कि फुटेज के आधार पर बाइक चालक की खोजबीन की जा रही है।