परीक्षार्थियों को मतदान के लिए किया गया जागरूक
बरहज। बीआरडीबीडी पीजी कालेज आश्रम पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने मतदाता जागरुकता अभियान चलाया। जहां सभी ने मेरा वोट, मेरी आवाज के तहत परीक्षार्थियों को मतदान के लिए जागरूक किया।
शुक्रवार को अभाविप की ओर से महाविद्यालय गेट पर मतदाता जागरुकता स्टॉल लगाया गया। कार्यकर्ताओं ने परीक्षा देने आए छात्रों को पोस्टर आदि देते हुए चुनाव में भागीदारी करते हुए वोट करने की अपील की। कार्यकर्ताओं का कहना था कि सशक्त राष्ट्र निर्माण के लिए शत-प्रतिशत मतदान जरूरी है, जिससे लोकतंत्र मजबूत होगा। इस दौरान अमन गुप्ता, सोनाली, सदानंद तिवारी, गौरव विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।