कानपुर देहात। विधानसभा चुनाव 2022 को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में देर शाम कलक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। इसमें राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने भाग लिया। वहीं, मैथा तहसील के असई स्थित रामजानकी महाविद्यालय के प्रबंधक को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर एसडीएम मैथा ने नोटिस जारी किया है।
डीएम ने पार्टियों के प्रतिनिधियों को निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों से अवगत कराते हुए कहा कि जनपद में तृतीय चरण में चुनाव होगा। निर्वाचन की अधिसूचना 25 जनवरी को लगेगी। नामांकन की अंतिम तिथि एक फरवरी है। दो फरवरी को पर्चों की जांच व चार फरवरी को नाम वापसी की अंतिम तिथि है। मतदान 20 फरवरी को व मतगणना 10 मार्च को होगी।
उन्होंने कहा कि चौराहों व गलियों में किसी भी प्रकार की बैठक/नुक्कड़ नाटक आदि आयोजित नहीं किए जाएंगे। यदि कोई भी व्यक्ति या उम्मीदवार निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन का उल्लंघन करता पाया जाता है तो नियमानुसार कार्रवाई करते हुए मुकदमा पंजीकृत कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि नामांकन में दो व्यक्तियों को ही साल ले जाने की अनुमति रहेगी। बैठक में एसपी, सीडीओ, एडीएम समेत सभी दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
उधर मैथा के असई स्थित रामजानकी महाविद्यालय के सामने सोमवार को कुछ सामान लोगों में बांटा गया। इसके दो वीडियो कुछ देर बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर मैथा एसडीएम ने महाविद्यालय के प्रबंधक को नोटिस जारी किया है। तीन दिन में नोटिस का जवाब नहीं देने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत कार्रवाई की चेतावनी दी है।