कालपी। बुधवार देर रात नगर के मोहल्ला उदनपुरा के एक घर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इसमें कुछ दिन पहले हुई शादी का रखा सामान जलकर राख हो गया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
मोहल्ला उदनपुरा निवासी चतुर सिंह की 15 फरवरी को शादी हुई थी। कमरे में उनका शादी में मिला सामान रखा था। बुधवार देर रात शार्ट सर्किट से अचानक घर में भीषण आग लग गई। इससे घर में रखी 40 हजार नकदी और वॉशिंग मशीन, फ्रिज, टीवी जल गया। आग की लपटें तेज होने पर घर के सदस्य जाग गए। आनन-फानन में परिजनों ने मिलकर आग बुझाई। चतुर सिंह ने बताया कि इस घटना में लगभग 70 से 80 हजार रुपये के नुकसान हो गया है। (संवाद)