जगतपुर (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को तेज रफ्तार कार बाइक सवार को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है। बुजुर्ग की मौत से परिवारीजनों में कोहराम मचा है।
जोगमगदीपुर गांव निवासी रामसुमेर (60) गांव के ही महेश कुमार के साथ बाइक से जा रहा था। लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर ओमनगर के पास लखनऊ की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद नाले में जा घुसी। इससे बाइक सवार रामसुमेर की मौके पर मौत हो गई।
जबकि बाइक चालक महेश कुमार घायल हो गया। उसे सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। सीएचसी के डॉक्टर लाइक अहमद ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी।
वहीं गंभीर रूप से घायल बाइक चालक को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। कोतवाल हरिकेश सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा। कार चालक लालता प्रसाद निवासी सीसामऊ जिला बाराबंकी को हिरासत में लिया गया।
मवेशी से टकराकर बाइक चालक घायल
जगतपुर। कोतवाली क्षेत्र के सवैया गांव निवासी मनोज कुमार बाइक से रायबरेली की तरफ जा रहा था। भीख गांव के पास मवेशी से टकराकर घायल हो गया। आसपास के लोगों ने घायल मनोज को सीएचसी पहुंचाया। सीएचसी के डॉक्टर लाइक अहमद ने बताया कि घायल का इलाज किया जा रहा है।