चुनाव में लगे वाहनों के मुख्यालय पहुंचने से नगर क्षेत्र के कई स्थानों पर जाम की स्थिति बनी रही, जिससे लोगों को जाम का सामना करना पड़ा। हालांकि प्रशासन ने मुख्य चौराहे नई टिहरी से पोस्ट आफिस की ओर रूट डायवर्ड किया था, लेकिन छमुंड से आने वाले लोगों को दिक्कतों से जूझना पड़ा।
जिले की छह विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव में लगे भारी और हल्के वाहनों के लिए जिला मुख्यालय के आईटीआई में स्ट्रांग रूम बनाया गया है, जहां तक पहुंचने के लिए प्रशासन ने चंबा की ओर से आने वाले वाहनों को नई टिहरी चौराहे से मुख्य डाकघर मार्ग से डायवर्ड किया। लेकिन घनसाली, प्रतापनगर, देवप्रयाग से आने वाले वाहन बौराड़ी से गुजर रहे थे। जबकि ईवीएम को स्ट्रांग रूम में जमा करवाने के बाद वाहन अपने गंतव्य की तरफ लौट रहे थे, जिससे नई टिहरी, छमुंड, बौराड़ी, जिला अस्पताल, पेट्रोल पंप सहित कई स्थानों में बार-बार जाम लगता रहा। आईटीआई से हनुमान चौक के बीच एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने खुद ही कई बार ट्रैफिक व्यवस्था को संभाला। ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को मुख्य चौराहे हनुमान चौक पर किसी भी वाहन को रुकने न देने को कहा।