भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार (नौ फरवरी) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। टीम इंडिया ने मैच को 44 रन से अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया के इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा रन बनाए तो प्रसिद्ध कृष्णा ने सबसे ज्यादा विकेट झटके। मैच के दौरान कई ऐसे पल आए जिसे देखकर प्रशंसकों को खुशी भी हुई और गुस्सा भी आया। भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने एक शानदार कैच लपका। केएल राहुल और ऋषभ पंत ने अपना विकेट खुद से ही गंवा दिया।
ऋषभ पंत को भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने ओपनिंग करने के लिए भेजा। यह उनके लिए एक सुनहरा अवसर था। वे खुद को बतौर ओपनर भी साबित कर सकते थे, लेकिन उन्होंने मौके गंवा दिया। पंत 34 गेंद पर 18 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी में सिर्फ तीन चौके लगाए।
केएल राहुल ने सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर शानदार बल्लेबाजी की। दोनों ने मुश्किल समय में चौथे विकेट के लिए 106 गेंदों पर 90 रनों की साझेदारी की। राहुल 30वें ओवर की चौथी गेंद पर रनआउट हो गए। उन्होंने ऑफ साइड की ओर एक शॉट खेला और रन के लिए भागे। एक रन पूरा होने के बाद उन्होंने ही दूसरे रन के लिए पहले कॉल किया। इस पर सूर्यकुमार यादव दौड़ गए और राहुल पिच के बीच में आकर असमंजस की स्थिति में आ गए। इतने देर में शाई होप ने अकील हुसैन की तेजतर्रार थ्रो पर उन्हें रनआउट कर दिया।
सूर्यकुमार यादव ने लगातार छठे वनडे मैच में 30 से ज्यादा रन बनाए। अपने शुरुआती छह वनडे मैचों में लगातार 30 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले वे दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 83 गेंद पर 64 रन बनाए। सूर्यकुमार की पारी की बदौलत टीम इंडिया 237 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकी।
विराट कोहली भारत के ही नहीं दुनिया के बेहतरीन फील्डर माने जाते हैं। उन्होंने इसे एक बार फिर से साबित किया। कोहली ने 45वें ओवर की आखिरी गेंद पर एक शानदार कैच लिया। मैच को वेस्टइंडीज की पक्ष में मोड़ते नजर आ रहे ओडेन स्मिथ ने वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर लंबा-ऊंचा शॉट लगाया। पहले तो लगा कि गेंद पर बाउंडी लाइन के बाहर गिरेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ऊंचाई होने के कारण गेंद बाउंड्री के बाहर नहीं जा सकी। कोहली ने ध्यान केंद्रीत कर हुए गेंद को लपक लिया और नीचे गिर गए। इस दौरान उनके सिर में चोट भी लगी।