उत्तर प्रदेश में घाटमपुर के भीतरगांव क्षेत्र में पीपल के पेड़ में उभरी आकृति कौतूहल बनी हुई है। दैवी चमत्कार मानकर लोग पूजा करने भी पहुंचने लगे हैं। ग्रामीण इसे बजरंगबली की आकृति मान रहे हैं। उदईपुर निवासी अमर सिंह यादव का हरीपुर प्राइमरी स्कूल के पास खेत में एक पुराना पीपल का एक पेड़ है।
ग्रामीण बताते हैं कि पिछले मंगलवार को तेज आवाज के साथ पीपल में हवा का तेज झोंका आया। मौके पर जाकर देखा गया तो पीपल के तने में अजीब आकृति उभरी दिखी। ग्रामीणों के मुताबिक तने में उभरी आकृति बजरंगबली जैसी लगती है।
धीरे-धीरे यह बात भीतरगांव इलाके के गांवों में फैल गई। स्थानीय लोग दर्शन-पूजन के लिए भी पहुंचे लगे हैं। पेड़ में उभरी आकृति के बारे में लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं। कोई इसे दैवी चमत्कार मान रहा है तो कोई कुदरत का करिश्मा।